Rewari News:इन गांवो की बिजली आपर्ति बंद रहेगी आज

POWER CUT

Rewari News, Best24News

Dahina News:  दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से 132 केवी डहीना पावर  (Dahina  power house) हाउस में मेंटेनेंस का कार्य 18 सितंबर को किया जाएगा, जिसके अंतर्गत ट्रांसफार्मर 1 व 2 की मेंटेनेंस की जाएगी।

POWER CUT

बुड़ौली एसडीओ विकास दीप व जेई सुभाष चंद्र ने बताया कि ट्रांसफार्मर टी-1 में सुबह 10 से 11 बजे तक मेंटेनेंस की जाएगी। इसी के चलते गाव ढाणीबाढ़ फीडर के जैनाबाद, ढाणीबाढ व निमोठ गांव तथा गोठढ़ा फीडर के डीएस डहीना, कंवाली व गोठड़ा गांव की बिजली आपूर्ति बंद रहेगीं

ट्रांसफार्मर टी-2 की सुबह 11.30 से 12.15 बजे तक मेंटेनेंस की जाएगी। इसी के चलते आज करीब एक घंटे बिजली आपर्ति बंद रहेगी।