Rewari News: घर खडी कार के चालक का दिल्ली में हेलमेट का चालान

Rewari News यातायात नियमों के तोडने वालो पर आजकल पुलिस सखती से निपट रही है। आनलाईन चालान भेजे जा रहे है। लेकिन बालियर कलां में कार चालक के पास चालान के मैसेज से उसकी नीद उड गई हैं कार घर है लेकिन उसके पास हेलमेट का चालान भेजा गया है।

CHALAN TRAFIC
पहले भी आए कई ऐसे केस: ऑनलाइन चालान व्यवस्था में कुछ हैरान करने वाले कारनामे भी सामने आ रहे हैं। हाल ही में घर में खड़ी बाइक का दिल्ली में 7 बार चालान कर दिया था, वहीं अब एक कार के हेलमेट का चालान काट दिया गया है

BJP OBC REWARI मोर्चा की नई कार्यकारिणी गठित, लक्ष्मीनारायण सैन बने धारूहेड़ा मंडल अध्यक्ष

गांव बालियर कलां निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उनकी बलेनो कार का नंबर एचआर 36, एई 2056 है। 26 फरवरी को कार घर पर ही खड़ी थी। इसी दौरान 1 हजार रुपए का चालान कटने का मैसेज फोन पर आया। चालान चेक करने पर पता लगा कि इस पर बाइक की फोटो लगी है।

chalan

कार चालक ने एसपी को शिकायत देकर इसे ठीक करवाने की मांग की है। संभावना है कि बाइक चालान करते वक्त पुलिस द्वारा गलत नंबर लिख दिए जाने के चलते उनका चालान हो गया है।