सभी पदों के लिए केवल एक एक ने ही किया नामांकन
धारूहेडा: यहां सोहना रोड स्थित जांगिड धर्मशाला में श्री विश्वकर्मा जांगिड सभा के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी सतवीर यादव, सोमदत शर्मा व सूबेदार जगत सिह अध्यक्षता में गर्वेनिंग बोडी के चुनावो के लिए नामांकन पत्र दाखिल गया।Haryana Crime : गुरुग्राम में महिला से 2 करोड़ की ठगी, इस्टाग्राम से हुई थी दोस्ती
14 अप्रैल को नाम वापिस लिए जाएंगे। सभा के लिए प्रधान, उपप्रधान,महासचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यकारिणी मेंबर के चुनाव 16 अप्रेल को होने है। बुधवार को नांमाकन प्रकिया के चलते सभी पदो के लिए केवल एक एक ही नामांकन किया गया।
जिसके चलते प्रधान के लिए सुल्तान सिंह, उपप्रधान के लिए मदनलाल, महासचिव के लिए परमाल सिंह, उप सचिव के लिए रामअवताार व कोषाध्यक्ष के लिए दोलत राम जांगिड व कार्यकारिणी के लिए मूलचंद ने नामांकन किया।
Haryana: पाल्हावास पटवार घर के एक कमरे में चल रहा उपस्वास्थ्य केंंद्र
चुनाव अधिकारी ने बताया कि 16 अप्रैल को छह पदो के लिए प्रमाण पत्र दिए जाएंगे तथा शपथ दिलाई जाएगी। केवल एक एक नामांकन होने के चलते सभी पदो पर इन्ही को चयन हो गया है।
















