Rewari News : Dilgtal के चलते आजकल ज्यादा लेने भी डिजिटल हो गया है। औद्योगिक कस्बे कें बढते उपभोक्ताओं की मांग को लेकर पंजाब एंड सिंध बैंक की नई शाखा शनिवार को बास रोड opening किया गया। बता दें कि बैंक की वर्तमान में पूरे भारत में 1606 शाखाएँ हैं। इसी क्रम में 1607 वीं शाखा का धारूहेड़ा शुरू हो गई है।
Dharuhera शाखा प्रभारी नरेंजन कुमार ने बताया कि सुबह 8 बजे बैंक परिसर सुखमणी का पाठ का आयोजन किया जाएगा। वही करीब 10 बजे बैंक पंजाब एवं सिंध बैंक के महा प्रबंधक रिबन काट कर शाखा का शुभांरभ करेंगें। उन्होंने बताया कि इस मौके पर जोनल मैंनेजर गुरूग्राम से मगनदीप व रेवाड़ी के उपायुक्त अभिषेक मीणा भी उपस्थित होंगें।Rewari News

बता दे कि इस नई शाखा के खुलने से धारूहेड़ा के लोगों को बैंकिंग सुविधाएं और बेहतर तरीके से मिल सकेंगी। बता दे कि पंजाब एंड सिंध बैंक की स्थापना 1908 में हुई थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। बैंक विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है, जिनमें बचत खाते, चालू खाते, सावधि जमा, ऋण और अन्य वित्तीय सेवाएं शामिल हैं।
खासतौर से धारूहेड़ा में रहने वालों के लिए बडी खुशी की खबर है। क्योंकि यह बैंक धारूहेड़ा में नहीं होने से लोगो को भिवाड़ी जाना पडता। ऐसे में अब भिवाड़ी जाने की दौड खत्म हो जाएगी।

















