Rewari News : जिले में चैन स्नेगिंग की वारदातें नही थम रही है। गांव बेरली खुर्द में मंदिर में प्रसाद लेने गई महिला गले से सोने की चेन छीन ली गई। पुलिस ने झपटमारी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बेरली खुर्द निवासी मुकेश की पत्नी बिमला ने बताया कि गांव के मंदिर में भंडारा था। वह अन्य महिलाओं के साथ भंडारे में गई थी और मंदिर में माथा टेकने के बाद प्रसाद ले रही थी।
तभी उसके गले से 3 तोले सोने की चेन छीन ली। जब उससे चेन तोडने का अहसास हुआ तो उसने शेार मचा दिया।
सोने की चेन तोडने की सूचना पाकर इसके बाद महिला का पति मुकेश भी मंदिर पहुंचा। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, लेकिन कोई सुराग नही लगा। सूचना के पुलिस मौके पर पहुंची और बिमला की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।