धारूहेड़ा: राजकीय वमा विद्यालय मसानी में विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में मृदा संवर्धन पर परिचर्चा व प्रश्नोतरी आयोजित की गई किसान क्लब रेवाड़ी प्रधान यशपाल खोला ने मृदा संरक्षण व संवर्धन को लेकर परिचर्चा की गई। प्रधान ने बताया कि मृदा जिसे हम आम बोलचाल की भाषा मे मिट्टी कहते हैं।Rewari News
हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होती है। मिट्टी के महत्व को याद रखने और उसके संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 5 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है।
इस मौके पर मास्टर वीर सिंह ने जैविक व बीज कीट वितरित किए। प्रशनोतरी मे विजेता रहे विद्यार्थियों को क्लब की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्राचार्य गंगा देवी, अनिल यादव, सुषमा, उमेश, पूनम, मनीषा, योगेश शास्त्री आदि मौजूद रहे।

















