मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: बाइर्कस लूट गिरोह से जुडे 5 युवक काबू, धारूहेडा से छीनी बाइक बरामद

On: February 2, 2024 10:08 AM
Follow Us:

Rewari News:  Dharuhera औद्योगिक कस्बे में वाहन लूट गिरोह सक्रिय हो रहा है। गिरोह से Dharuhera बास रोड एक छात्र से बुलेट बाइक (loot at Dharuhera) छीन ले गए। हालाकि पुलिस ने गिरोह से जुडे 5  युवको को काबू कर लूटी हुई बाइक (bike chhini)  बरामद कर ली। आरोपितो को रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इस गिरोह का खुलासा हो सके।Rewari News

 

bike 2

थाना धारूहेडा पुलिस  (Dharuhera police) ने शिव नगर के रहने वाले दीपाशु पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि वह बाइक से बास रोड पर सब्जी मण्डी मे सब्जी लेने गया था। जब बास रोड पर सब्जी की दुकान के पास पहुचा तो शिव नगर गली की तरफ से एक पलेटिना बाईक पर 5 नोजवान लडके आये।

यह भी पढ़ें  Haryana: इस गांव में छत से टपक रहा दूध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 

जिनमे से दो उतरकर मेरे पास आये मेरे थप्पड मारा और कहा कि मुझे बास रोड की तरफ छोड के आओ। फिर और फिर मेरी बाईक छिन कर खुद चलाई और मेरे को बिठा लिया। फिर थोडा आगे जाकर मेरे साथ मारपीट की फिर मेरी बाईक लेकर पाचों चले गये । उसने अपने पापा को सूचना दी तथा पुलिस को सूचना दी।

 

 

पांच युवक काबू:

पुलिस दीपान्शु को साथ लेकर निखरी रोड नजदीक (NH 48)  हाईवे पहुचे। जहा पर दो मोटरसाईकिल आयी तो दिपांश ने कहा कि ये दोनो मोटरसाकिलो मे से एक मोटरसाईकिल उसकी है। वही पुलिस को देखकर दूसरा युवक बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दूसरी बाइक व पाचं युवको को काबू कर लिया है।Rewari News

यह भी पढ़ें  Rewari News: कार में लिफ्ट देकर महिला से दुष्कर्म करने वाले दबोचे

काबू किए आरोपितो की पहचान मूल रूप उतराखंड के गांव सितारगंज व हाल दयानंद नगर निवासी कृष्ण, रामजसनगर निवासी सन्नी उर्फ पजाबी, निखरी निवासी शंकर व लुहारो की ढाणी निवासी सचिन खत्री व अलावलपुर के रहने वाले प्रंशात के रूपए में हुई है। पुलिस ने उनके पास से छीनी हुई बाइक बरामद कर ली है।Rewari News

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now