Rewari News: मां गई थी बेटे के पास, Thieves ने कर दिया घर साफ

सूने घर में लगाइ सेंघ, 8 हजार नकदी व लाखोंं के जेवरात चोरी

Rewari News: जिले में चोरियों पर अंकुश नही लग पा रहा है। मां बीमार होने के चलते अपने बेटे के पास गई थी पीछे Thieves ने घर को साफ कर दिया

chori 1
पुलिस के अनुसार गांव हालुहेड़ा निवासी डॉ. अनिल कुमार फिलहाल फैमिली के साथ हिसार में रहते हैं। उनकी मां गांव में ही पैतृक मकान में रहती हैं। वह दो दिन पहले बीमारी के कारण वह बेटे पास आई थी तथा घर पर ताला लगा हुआ था।

Farmers Movement -2 के चलते हरियाणा रोडवेज को बडा झटका ?

नकदी व जेवरात चोरी: घर का लॉक टूटा हुआ देख पडोसी ने डॉ. अनिल कुमार को सूचना दी। चोर घर से 8 हजार रुपए कैश, अंगूठी, चांद पातड़ी, सूट-साड़ी चोरी कर ले गए। सूचना के बाद डा अनिल कुमार खुद गांव में पहुंचे और जाटूसाना थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने डॉ. अनिल की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।