Rewari News: सैनिक सम्मान के साथ हुआ शहीद सूबेदार मेजर शमशेर सिंह चौहान का अंतिम संस्कार

सेना और पुलिस के जवानो ने दी गांव रतनथल में अंतिम सलामी
कोसली/ रेवाडी : लद्दाख में डयूटी के दौरान बंकर में लगी आग में फंसे साथियों को बचाते हुए बलिदान हुए सूबेदार मेजर शमशेर सिंह चौहान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को गांव पहुंचा। गांव में सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। विधायक लक्ष्मण सिंह व उपायुक्त यशेंद्र सिंह सहित काफी संख्या में लोगों ने बलिदानी को श्रद्धांजलि दी। सेना और पुलिस के जवानों ने बलिदानी को अंतिम सलामी दी।

Political news Haryana :उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला धारूहेडा में 9 जनवरी को


गांव रतनथल निवासी 41 वर्षीय शमशेर सिंह चौहान सुपुत्र कैप्टन भवानी सिंह आर्मी एजूकेशन कोर में 22 मेक लेह लद्दाख में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात थे। दो जनवरी की रात को अपने साथियों के साथ बंकर में मौजूद थे। इसी दौरान साथ वाले बंकर में आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन बंकर में एक सिगड़ी में हुए बलास्ट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बचाया नहीं जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि शमशेर सिंह निर्भीक और हंसमुख इंसान थे। शमशेर सिंह चौहान तीन बहनों के अकेला भाई थे। इसी माह ही उन्हें पदोन्नत होकर सूबेदार मेजर रैंक मिला था। बलिदानी के परिवार में पिता भवानी सिंह, माता कमलेश देवी, पत्नी रजनी देवी, 17 वर्षीय बेटा प्रयाग, दो बेटियां फाल्गुनी व धनिया हैं।

Rewari Covid update: रेवाडी में फूटा कोरोना का बम: शुक्रवार को मिले 27 केस, जिले में 93 का आंकडा पार


बाइक काफिले के साथ पहुंचा पार्थिव शव:
शुक्रवार की सुबह सूबेदार मेजर शमशेर चौहान के पार्थिव शरीर को मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ गुरावड़ा से रतनथल गांव लाया गया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि क्षेत्र जांबाज शमशेर सिंह के बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा। ऐसे वीर बलिदानियों का नाम कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने दिवंगत शमशेर सिंह चौहान के स्वजन का ढांढस बंधाया।

Rewari News: रेवाडी में सर्कुलर रोड पर वन वे हुआ बंद, विधायक ने प्रशासन के फैसले का किया स्वागत

ये रहे मौजूद: इस अवसर पर पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव, एसडीएम होशियार सिंह, जिला सैनिक बोर्ड की सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल सरिता यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष मास्टर हुकम चंद यादव, एईसी के मेजर जनरल रिटायर्ड रणजीत सिंह, सांसद डा. अरविद शर्मा के राजनीतिक सलाहकार राज पारिक, मेजर डा. टीसी राव, वेस्ट कमांड चंडी मंदिर के सूबेदार मेजर अनिल कुमार, सूबेदार मेजर सुरेश कुमार, तहसीलदार जितेंद्र कुमार, प्रीतम सिंह चौहान, रणविजय तंवर, रोहड़ाई थाना प्रभारी रतनलाल, निवर्तमान सरपंच जयभगवान, दल सिंह चौहान, रामफल कोसलिया, बलजीत यादव, ओमप्रकाश, दीवान सिंह चौहान, मनोज कोसलिया सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।