Rewari News: सैकड़ों छात्राओं ने जताया इनसो में विश्वास, ली सदस्यता

हर गांव में बनाएंगे इनसो की टीम- रवि मसीत
रेवाडी: यूनिवर्सिटी अध्यक्ष रवि मसीत की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में गर्ल्स कॉलेज रेवाड़ी की छात्राओं ने इनसो में विश्वास जताकर सदस्यता ग्रहण की । यूनिवर्सिटी अध्यक्ष रवि मसीत* ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ने हमेशा विद्यार्थियों के हितों में संघर्ष किया है ।
सदस्यता में उमडी भीड: विद्यार्थियों के प्रत्येक मुद्दे को प्रशासन के सामने गंभीरता से उठाकर उसका समाधान कराने का काम इनसो ने किया है । उन्होंने कहा कि आज के समाज में लड़कियों की भागीदारी मुख्य रूप से रहती है, इसलिए छात्र राजनीति में भी लड़कियों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो विश्वास छात्राओं ने इनसो पर जताया है, इनसो हमेशा उनके विश्वास को बनाए रखेगी ।
वह छात्र हितों में पहली पंक्ति में संघर्ष करती नजर आएगी ।महेंद्रगढ़ के इनसो जिला अध्यक्ष अभिषेक कुहरावटा ने कहा कि छात्र हितों में इनसो ने हमेशा ही काम करके दिखाया है ।

Vaccination: जैन मंदिर में 600 लोगो को किया टीकाकरण


आज प्रत्येक कॉलेज में विद्यार्थी इनसो के संघर्ष की मिसाल देते हैं, जिसकी वजह से हर छात्र इनसो से जुड़ना चाहता है। यूनिवर्सिटी उपाध्यक्ष राकेश कुमार व जिला महासचिव युगल राव ने छात्राओं को संबोधित किया ।
उन्होंने छात्राओं को राजनीति में आने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इनसो प्रत्येक कॉलेज में जल्दी ही टीम बनाएगी और नए विद्यार्थियों को शामिल करेगी।

टूटा रिकोर्ड: रेवाडी में लगातार दूसरे दिन तापमान -0 डिग्री


ये हुए शामिल: इस मौके पर छात्र नेता मनजीत मुरलीपुर, सौरभ, मनजीत, पूजा, अनन्या, रुचिका, पूजा, रुचिका, तमन्ना, अनीला, आशा, संगीता, पवित्रा, प्रियंका, नेहा, प्रियंका, सपना, कोमल, नेहा यादव, हिमांशी, तनु, शिवानी, प्रिया, महिमा, करीना, प्रिया, निशिता, खुशबू, महक, दीपिका, पूनम, हेमलता, निशा, लक्ष्मी, ललिता, जया, उमा, मानसी, कोमल, मधु, राजेश्वरी, सुजाता, अलका, मुस्कान, सरिता, मनीषा, मीनू, मोहित, लक्ष्मीता, आरती, वंदना, ममता, जानवी, ज्योति, अवनी, प्रीति, सपना, प्रेरणा, रेनू, वर्षा, वंशु, मोनिका, मोक्षिता, वैष्णवी, मनीषा, कृतिका, दीपिका, चेतना, पायल, मोना, नताशा, शालू, अनीता, किरण, मासूम, शिवानी, सुषमा, कंचन, शर्मिला, सुशील, सुनीता, मंजू, दिव्या, अंजना, सुमन, मोहिनी, रूपल, योगिता, रिंका, रोहिणी, रुचि, मीनू आदि सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थी।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan