Rewari News: समाजसेवी संजय शर्मा ने पार्क, शमशान घाटों, गली मोहल्लों व धार्मिक स्थलों को किया सेनेटाइज

रेवाडी: सुनील चौहान। जहां एक ओर लोग कोरोना संक्रमण के भय से अपने अपने घरों में कैद है, वहीं समाज सेवी संजय शर्मा कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जगह जगह सैनिटाईज करने में लगे हुए हैं। संजय शर्मा ने शनिवार को शहर के तुलाराम पार्क, नेहरू पार्क महाराणा प्रताप चौक, स्वर्ण जयंती पार्क मॉडल टाऊन, सुभाष चन्द्र बोस पार्क भाड़ावास चौक व शमशान घाट स्वर्ग आश्रम दिल्ली रोड़, मोक्षधाम सोलाराही, स्वर्ग द्वार घड़ी बोलनी रोड़, मोक्षद्वार पुराना बिजली घर,मुक्तिधाम कंकरवाली, ईसाई समुदाय के अजयनगर स्तिथ कब्रिस्तान व मोहल्ला शास्त्रीनगर, भजन का बाग़, रामसरोवर, कृष्णपुरा अलमस्त मंदिर इत्यादि को पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइज किया और लोगों को कोरोना से बचाव हेतु सावधानी बरतने के लिए घरों से बाहर किसी से भी बात करते समय मुँह पर मास्क पहनने, घरों में प्रवेश करने पर साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोने, कोरोना पोसिटिव होने पर किसी भी तरह से नहीं घबराने, अपने हौसले बुलंद रखने व किसी भी कोविड संक्रमित व्यक्ति से किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं करने के लिए जागरूक भी किया। इस मुहिम में समाजसेवी लाला भाई बासितबराय, पवन सैनी बल्लुवाड़ा, गम्पू मिश्रा शिव कॉलोनी, राव मामन सिंह बड़ा तालाब,मास्टर पांचीराम सैनी रामबास इत्यादि अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं।