धारूहेडा: वाराणसी में तीन स्वर्ण पदक हासिल करने वाले डूंगरवास निवासी नंबरदार रामकंवार धारूहेडा तहसील परिसर में सम्मानित किया। नायब तहसीलदार अरूणा चौहान ने बताया कि गांव डूंगरवास निवासी 82 वर्षीय रामकंवार ने वाराणसी की जमीन पर हरियाणा का डंका बजाया है। रामकंवार ने 30 नवंबर को वाराणसी के सिगरा स्थित डा. संपूर्णानंद खेल परिसर में उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित तृतीय नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं। एक ही दिन में उन्होंने तीनों स्पर्धाओं में हिस्सा लिया तथा यह उपलब्धि हासिल की है। पांच हजार मीटर की पैदल चाल की दो प्रतियोगिताओं में उन्होंने क्रमश: 46 मिनट 93.93 सेकेंड तथा 43 मिनट 51.80 सेकेंड का समय लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है। इस मौके पर नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान लक्ष्मण सिंह, पटवारी कुलदीप आदि मौजूद रहे।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
Join WhatsApp
Join NowGoogle News
Follow Nowऔर पढ़ें

धारूहेड़ा में किसानों के लिए आज लगेगा किसान आईडी रजिस्ट्रेशन कैंप, सरकारी योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ















