Rewari news: राष्ट्र के सजग प्रहरी व चलती फिरती संस्था थे श्यामसुंदर सिंहल’

रेवाड़ी: सभी सामाजिक संगठनों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को समाज एवं राष्ट्र का सजग प्रहरी बनकर अपने दायित्व का निर्वाह करना होगा। निष्काम सामाजिक कार्यकर्ता एवं संगठन की यही पहचान है। इसी भावभूमि के साहित्यसेवी थे श्याम सुंदर सिंहल, जो व्यक्ति नहीं चलती फिरती संस्था थे।

ये विचार बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद् के संरक्षक अधिवक्ता नरेश चौहान ने आज श्यामसुंदर स्मृति संध्या के अंतर्गत आयोजित वर्चुअल गोष्ठी में अध्यक्षीय संबोधन के तौर पर व्यक्त किए। श्री श्यामसुंदर सिंहल स्मृति मंच के तत्वावधान में बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद् के पूर्व अध्यक्ष एवं जाने-माने समाजसेवी श्री श्यामसुंदर सिंहल की छठी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर आयोजित इस गोष्ठी में साहित्य,कला संस्कृति तथा समाज सेवा से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मंच के अध्यक्ष हेमंत सिंहल ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई।

Rewari news: बूथ स्तर पर मनाई जाएगी हिंद फोज के संस्थापक बोस की जयंती


सांस्कृतिक संस्था मित्रम् से जुड़ी गायिका पूनम भारद्वाज के भजन से प्रारंभ हुई इस वर्चुअल संध्या में वक्ताओं ने श्री सिंहल के साहित्य, शिक्षा, समाज सेवा तथा संस्कृति के क्षेत्र में योगदान को प्रेरणापुंज बताया। इस अवसर पर साहित्य कला एवं संस्कृति से जुड़े विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों ने श्री सिंहल से जुड़े रोचक एवं प्रेरक संस्मरण सुनाते उनका भावपूर्ण स्मरण किया, जिनमें वरिष्ठ रचनाकार डॉ उमाशंकर यादव, श्रीनिवास शास्त्री, डॉ पवन गोयल, डॉ प्रवीण खुराना, आलोक सिंहल, राकेश गर्ग, श्रीराम गोयल, डॉ कंवर सिंह, तनवी आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। इस अवसर पर अनेक रचनाकारों एवं कलाकारों ने काव्य पाठ तथा भजन गायन से उन्हें स्वरांजलि दी, जिनमें मुंबई से अखिलेश अग्रवाल, वरिष्ठ साहित्यकार विपिन सुनेजा, प्रोफेसर राजेश बंसल, मुकुट अग्रवाल, मुकेश जांगड़ा तथा सुहानी के नाम उल्लेखनीय हैं।

Rewari News: गौकशी के ले जा रहे 30 गायें करवाई मुक्त, एक गोतस्कर काबू


साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया के संचालन में आयोजित स्मृति संध्या में करीब दो दर्जन सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मंच के महासचिव ऋषि सिंहल ने प्रतिवर्ष सतीश पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छठी से दसवीं कक्षा के टॉपर्स एक लड़की तथा एक लड़के को प्रतिवर्ष श्री श्यामसुंदर सिंहल स्कॉलरशिप देने की घोषणा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

Haryana News: GST के नाम पर सरकार को चूना लगा रहे होटल संचालक, जानिए कैसे ?

मंच से जुड़े युवराज के तकनीकी निर्देशन में आयोजित इस वर्चुअल स्मृति संध्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें विभा गोयल,सुहेल गुप्ता, संदीप गोयल, मुकेश गोयल, खूबराम सैनी कार्तिक यादव, सत्या सैनी, कृष्णा सिंहल, चिंतन गुप्ता, संजीव गुप्ता ,परख अग्रवाल, श्रेया सिंहल, सुरेंद्र यादव , अजय यादव आदि सामाजिक कार्यकर्ता उल्लेखनीय हैं।

 

 

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan