धारूहेडा: 24 जनवरी को प्रात: 11 बजे राजकीय उच्च विद्यालय मीरपुर परिसर में एसडीएम रेवाड़ी सिद्धार्थ दहिया की अध्यक्षता में खुला दरबार लगाया जाएगा, जिसमें एसडीएम गांव गोकलपुर, कुंभावास, जांट-जांटी व मीरपुर गांव के ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।














