रेवाड़ी: सुनील चौहान। पिछले कई दिनों से बरसात का इंतजार कर रहे लोगों द्वारा इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए मीठे पानी की छबील व प्रसाद वितरण कर क्षेत्र में बरसात होने की कामना कर रहे हैं। आज रेवाड़ी के बड़ा तालाब स्थित हनुमान मंदिर पर चांदनी के पहले मंगलवार को पंजाबी बिरादरी व पंचनद सेवा समिति के सहयोग से मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाने का काम किया गया वहीं साथ हुई काले छोलों का प्रसाद भी वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पहुंचे हरको बैंक चेयरमैन अरविंद यादव ने प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा की तेज गर्मी से छुटकारा पाने के लिए इंद्र देवता को खुश करना जरूरी है। इसी कड़ी में आज पंजाबी बिरादरी व पंचनद सेवा समिति की ओर से मीठे पानी की छबील लगाकर काले छोलों का प्रसाद का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया पर कोरोना संकट छाया हुआ है। इस महामारी से संकट मोचन राम भक्त हनुमानजी पूरी सृष्टि को छुटकारा दिलाएंगे। इस अवसर पर पंचनद सेवा समिति के अध्यक्ष केशव चौधरी, पंजाबी बिरादरी के प्रधान प्रेमनाथ गेरा, पूर्व नगर परिषद प्रधान हरीश अरोड़ा, दिनेश कपूर, किशोर नंदवानी, निक्का सरदार, नंदलाल धींगड़ा, सुरेखा धींगडा, राशि चौधरी व अंकित मान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Uncategorized