Rewari news: मांगों को लेकर एसई कार्यालय पर गरजे विद्युत कर्मी

रेवाडी: ऑल हरियाणा पॉवर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर सर्कल एवं यूनिट सहित अन्य सब यूनिट शाखाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने 30 सूत्रीय मांगों को लेकर एसई कार्यालय में धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने सरकार पर कर्मचारी विरोधी नीति को अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मांगों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

Omicron update: :तमिलनाडु में 33 नए केस मिले, देशभर केस बढ़कर हुए 254

धरना की अध्यक्षता सर्कल सचिव धनराज सिंह ने की जबकि मंच संचालन कोसली यूनिट सचिव नवीन यादव ने किया। राज्य कमेटी की तरफ से उपप्रधान सुदामा पाल व केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय सैनी मौजूद रहे। इस अवसर उपप्रधान ने कहा कि सरकार निगम को निजी हाथों में सौंपना चाहती है जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

Omicron update: :तमिलनाडु में 33 नए केस मिले, देशभर केस बढ़कर हुए 254

समान काम-समान वेतन की घोषणा के बाद भी इस पर अमल नहीं किया है और ठेकेदारी प्रथा को बढ़ाया दिया जा रहा है। सरकार तुरंत प्रभाव से सभी कर्मियों को समान वेतन के साथ अनुबंधित कर्मियों को नियमित कर्मचारी का दर्जा दे। इसके अलावा कोरोनाकाल में जान गंवाने वाले कर्मियों के परिवारों को मुआवजा मिले और ईएसआई की आय सीमा को समाप्त किया जाए।

Accident: कार पेड से टकराई, चा​ल​क की मौत

वक्ताओं ने केंद्र के प्रस्तावित बिजली संशोधन बिल को भी वापस लिए जाने की मांग करते हुए रिक्त पदों को भरने की मांग उठाई। इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के गुड़गांव प्रधान उमेश खटाना, नरेश यादव, रामफल यादव, लालसिंह, देशराज बुडौली, जयप्रकाश, प्रवीत राठी, शीशराम, बलदेव, प्रदीप, दीनदयाल, दिनेश पंडित, देवेंद्र पाल्हावास मौजूद रहे।