रेवाड़ी 14 दिसंबर । केंद्रीय श्रमिक संगठन ए आई यू टी यू सी के राज्य प्रधान व ऑल इंडिया वर्किंग कमिटी के सदस्य कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने प्रदेशके मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है की ठिठुरती सर्दी में प्रदेश की आगनवाड़ी कार्यकर्ता , सायाहिका खुले आसमान के नीचे बैठी है परंतु सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार आज प्रदेश की कई हजारों आगनवाड़ी कर्मियो के प्रति गूंगी और बहरी बनी हुई है। कॉमरेड राजेंद्र ने कहा सरकारी की जन कल्याणकारी नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करने वाली कर्मियो की जायज मांगों के प्रति सरकार का उदासीन रेवैया अलोकतांत्रिक है।सरकार को किसान आंदोलन से सीख लेना चाहिए। पत्र में कहा गया की2018 में लिए गए फैसलों को भी सरकार लागू नहीं कर रही है।कॉमरेड ने कहा की आगनवाड़ी कर्मियो के प्रतिनिधियों के साथ वह स्वय बातचीत में शामिल 2018 में हुए थे।सरकार ने आगनवाड़ी कर्मियो को श्रमिक का दर्जा देने, मंहगाई के हिसाब से वेतन बढ़ाने ,सामाजिक सुरक्षा देने समेत अनेक मांगों को लिखित में माना था।परंतु सरकार ने एक बात को भी लागू नहीं किया। 18 दिसंबर तक मांगे नहीं मानी गई तो आगनवाड़ी ताल मेल कमिटी हरियाणा प्रदेश भर में बड़े आंदोलन का फैसला लेने के लिए मजबूर होंगी।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















