धारूहेडा: सुनील चौहान। राजकीय माध्यमिक विद्यालय भटसाना में अंतरराष्ट्रीय पॉलिथीन उन्मूलन दिवस मनाया गया इस अवसर पर राजकीय विद्यालय अलावलपुर व भटसाना के स्टाफ सदस्यों ने सामूहिक रूप से यह शपथ ली की वे अपने जीवन में प्लास्टिक बैग का प्रयोग नहीं करेंगे तथा दूसरे लोगों को भी इस बारे में जागरूक करेंगे कि वे प्लास्टिक पॉलीथिन का प्रयोग ना करें और इस संदेश को समाज के अन्य लोगों तक पहुंचाएं। मुख्याध्यापक विनोद कुमार ने बताया कि प्रत्येक स्टाफ सदस्य छात्रों को व्हाट्सएप के माध्यम से पॉलिथीन से होने वाली हानियों व उनका जीवन में प्रयोग न करने के बारे में बताएं। सभी स्टाफ सदस्यों ने इस अवसर पर छात्रों से ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई । इस मौके पर मुख्याध्यापक विनोद कुमार ,सुनील कुमार चंद्रशेखर, अध्यापक मनजीत कुमार ,पवन कुमार ,राजेश कुमार ,श्याम सिंह ,महेंद्र कुमार, अध्यापिका सुमन कुमारी व पिंकी देवी आदी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Uncategorized