Rewari News: निशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर में उमडी भीड

रेवाडी: गांव चिल्लड में निशुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन प्रवीण सहरावत व उनकी टीम द्वारा करवाया गया। शिविर का शुभारंभ रेवाडी विधायक चिरंजीव राव ने किया। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 300 ग्रामिणों ने स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां ली। चिरंजीव राव ने कहा कि अयोजकों द्वारा बडा अच्छा कदम उठाया गया है। कोरोना जैसी महामारी के समय में सबसे बडा कार्य लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराना ही है। कोरोना काल में हर अस्पताल व डाक्टर के पास मरीजों की लाईनें लगी हुई हैं ऐसे में यदि डाक्टरर्स की टीम गांवों में आकर ही रोगियों की जांच करा परामर्श दे रही हैं तो बडा ही नेक कार्य है।

गुरूवार को रेवाडी में मिले 174 केस, 10 फरवरी तक जारी रहेगा महामारी अलर्ट

राव ने कहा कि मौजूदा हालात ऐसे हैं कि हर घर में व्यक्ति बिमार हो रहे हैं। बिमारियों के अलावा सर्दी भी बहूत पड रही है, इसलिए मैंने कुछ समय पहले ही आहावान किया था कि संपन्न लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए इसी कडी में प्रवीण सहरावत व कुलदीप कटारिया जी ने आगे आकर यह सरहानीय कदम उठाया है जोकि बधाई के पात्र हैं। मैं डाक्टर्स की टीम, आयोजकों व गांवों का धन्यवाद करता हूं।

UP Election: सपा की तीसरी लिस्ट जारी: बीजेपी छोडकर आए दारा सिंह घोसी से ठोकेंगे ताल

इस मौके पर चेयरमैन कुलदीप कटारिया, सरपंच बलराम नारा, कांग्रेस व्यापार सैल के प्रदेश अध्यक्ष पंकज डावर, ओमबीर ठाकरान खोड, मिंटु सहरावत, अमित यादव, राजेश शर्मा, संजय सहरावत, प्रवीण नारा, सुमित जांगिड, बिजेंद्र यादव, सुधीर पंच, भोलु पंच, दिनेश शर्मा, अमित राणा, मुकेश यादव, बिजेंद्र यादव, करतार सहरावत, ईशु चावला, अंजू यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।