रेवाडी: ना झुकेंगे , ना डरेंगे , हक अपना लेकर रहेंगे, के नारो के साथ 45 वे दिन आगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन सम्बन्धित केंद्रीय श्रमिक संगठन ए आई यू टी यू सी के तत्वाधान में 45 वे दिन भी धरना यूनियन की जिला प्रधान तारादेवी के नेतृत्व में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस पार्क में जारी रहा।
ए आई यू टी यू सी हरियाणा के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा की सरकार कहती है की हरियाणा सरकार के 2018 के फैसलों को लागू करने के लिए सरकार के पास बजट नहीं है।कॉमरेड सिंह ने कहा की कहा की आंगनवाड़ी कर्मियो को कुशल और अर्ध कुशल श्रमिक का दर्जा देने और महंगाई सूंचांक के हिसाब से साल में दो बार वेतन बढ़ाने में कितना पैसा खर्च होंगा ,उसकी सरकार को चिंता है।परंतु अपने एम एल ए की तनखा में वृद्धि के लिए सरकार के पास बजट है।प्रदेश के एक एम एल ए को कुल 1 लाख 47 हजार 500 रुपए प्रति माह कुल वेतन व भत्ते मिलते है।मुख्य मंत्री को 2 लाख 88000 केवल वेतन मिलता है
Rewari Crime: अपराधियों के खिलाफ जंग: रेवाडी पुलिस ने एक हफ्ते में 53 केस दर्ज कर 67 बदमाश काबू
घर की बही काका लिखने वाला की कहावत चरितार्थ हो रही है।जब इच्छा हो वेतन में इजाफा कर लो और अगर साधारण परिवार की आगनवाड़ी कर्मी जीने लायक न्यूनतम वेतन की मांग की तो नौकरी से निकाल दिया जाए और उनका दमन किया जाए । कॉमरेड सिंह ने कहा की यह कहा का न्याय है?
कृष्णा देवी सचिव,सुमन देवी,मुकेश कविता शर्मिला , बिंदु इत्यादि ने भी अपने अपने। विचार रखे।