HARYANAREWARI

Rewari News: जांबाज मुकेश का नई दिशा युवा मंच की ओर से किया स्वागत

रेवाडी: चांदनवास के ग्रामीणों ने आतंकवादियों से लोहा लेते समय गोलियों की बौछार के बीच अपने साथी जवानों की जान बचाने वाले मुकेश की जांबाजी को सलाम किया है। राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से नवाजे गए बीएसएफ के कांस्टेबल को गांव पहुंचनेपर सम्मानित किया गया। नई दिशा युवा मंच के संयोजक निशांत यादव ने समारोह में शामिल होकर सीमा सुरक्षा बल के जवान को सम्मानित करते हुए उनके हौसले को सलाम किया। इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि गांव चांदनवास निवासी मुकेश यादव बीएसएफ में कांस्टेबल पद पर तैनात हैं। उनकी ड्यूटी कश्मीर में है। मुकेश यादव छुट्टी के बाद बीएसएफ डाक वाहन में बैठकर अपने साथियों सहित पंथचौक कश्मीर से जा रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने डाक वाहन पर हमला करते हुए गोलियों की बौछार शुरू कर दी। इसमें व्हीकल कमांडर मोहमद युसूफ और अन्य जवान बुरी तरह घायल हो गए थे। वाहन चालक भी गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। मुकेश यादव और मोहमद युसूफ ने आतंकवादियों का सामना करते हुए मोर्चा संभाला। इस दौरान मुकेश यादव ने अपनी जान की परवाह किए बैगर एक पल गंवाए गोलियों के बीच ही चालक की सीट भी संभाली और डाक वाहन को आतंकी हमले के बीच ही बाहर निकालने में सफलता पाई। इस अवसर पर श्योराज, शीशपाल यादव, मोहन सोनी, हरिराम, रोशनलाल, मनोज मास्टर, इंद्रराव, जयराज, कमल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Haryana News, haryana news in hindi,HARYANA HINDI NEWS , HARYANA HINDI NEWS , HARYANA KI Breaking News ,HARYANA , HARYANA NEWS IN HINDI
हरियाणा में 64 हजार बेसहारा गोवंश सड़कों पर घूमने को मजबूर, लगातार बढ़ रहे है हादसे

Haryana handicap pension: हरियाणा में अब घर बैठे मिलेगी इन लोगों को पैंशन, जानिए इसके लिए क्या करना होगा
Pension Scheme: खुशखबरी!! हरियाणा में दिव्यांगो की घर बैठे बनी पेंशन, नहीं पडेंगे कार्यालयों के चक्कर

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button