Rewari News: कैश बैक के लालच में युवक ने गवांए 35 हजार

रेवाडी: सुनील चौहान: बार बार जागरूक करने के बावजूद साईबर क्राइम में फंस ही जाते हैंं। एक बार फिर एक युवक ने बैक के लालच में 35 हजार रुपए गवां दिए। शातिर ठग ने फोन कर उसे बातों में उलझा लिया और फिर भेजे गए मैसेज के जरिए उसके खाते से नकदी साफ कर दी। पुलिस के अनुसार गांव फतेहपुरी निवासी योगेन्द्र ने साइबर थाना पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि बुधवार की दोपहर वह घर में सोये हुए थे। तभी उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। बच्चों ने फोन रिसीव किया तो फोन करने वाले ने योगेन्द्र से बात कराने को कहा। उसके बाद योगेन्द्र ने फोन लेकर बात की तो कॉल करने वाले ने खुद को राहुल शर्मा महाराष्ट्र और फोन-पे अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका 4 हजार 999 रुपए का कैश बैक है। पहले तो योगेन्द्र ने कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन शातिर ठग ने उसे बातों में उलझा कर फोन-पे खुलवा लिया और उसके द्वारा भेजे गए लिंक को भरवा लिया। कुछ देर में ही शातिर ठग ने खाते से 35 हजार रुपए साफ कर दिए। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan