रेवाड़ी: शहर के सरकुलर रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के चार मंजिला भवन का निर्माण कार्य पत्राचार में उलझकर रह गया है। पिछले करीब सात महीने से भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। इस साल अप्रैल महीने में ठेकेदार की तरफ से काम को बंद कर दिया गया था। पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापडीवास ने सीएम को ज्ञापन देकर जल्द जल्द इस बिल्डिंग को बनवाने की मांग की है।
कोरोना महामारी से राहत मिलने के बाद से ही शिक्षा विभाग और ठेकेदार के बीच केवल पत्राचार चल रहा है, लेकिन आज तक कार्य दोबारा से शुरू नहीं कराया जा सका है। विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने बरसात का मौसम तो जैसे-तैसे निकाल दिया, लेकिन अब सर्दी शुरू होने के बाद छात्राओं की परेशानी बढ़ गई है। स्कूल में वर्तमान में शहर के साथ-साथ आसपास के गांवों की 1500 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत हैं।
चार मंजिला भवन में बनेंगे 36 कमरे: करीब तीन करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के चार मंजिला भवन का निर्माण कार्य पांच दिसंबर 2020 को शुरू हुआ था। इस चार मंजिला भवन में 36 कमरे बनाए जाने हैं तथा ठेका लेने वाली कंपनी द्वारा करीब 18 माह में भवन के निर्माण कार्य को पूरा करना था। जिला मुख्यालय पर सर्वाधिक छात्रा संख्या वाला स्कूल का यह जर्जर भवन छात्राओं के लिए खतरा बनता जा रहा था, जिसके चलते वर्ष 2015 में उस समय के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को बहुमंजिला भवन का नक्शा और एस्टीमेट तैयार कराकर चंडीगढ़ भिजवाने के आदेश दिए थे। अधिकारियों ने एस्टीमेट और नक्शा आगामी कार्यवाही के लिए चंडीगढ़ भिजवा दिया था, लेकिन भवन के निर्माण की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई थी। सरकार की तरफ से करीब पांच साल बाद वर्ष 2020 में भवन के निर्माण के लिए लगभग तीन करोड़ रुपये की ग्रांट मंजूर होने के साथ ही कार्य भी शुरू करा दिया गया था।
भेजा गया है रिमांडर: ठेका लेने वाली कंपनी द्वारा बेस तैयार करते हुए पिलर भी खड़े कर दिए गए थे, लेकिन अप्रैल के बाद से आज तक कार्य आगे नहीं बढ़ा है। हमने संबंधित ठेकेदार को विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य दोबारा से शुरू करने के लिए तीन दिसंबर को रिमाइंडर भेजा है। ठेकेदार पर कार्यवाही के लिए निदेशालय को भी पत्र लिख दिया है, वहां से जल्द समाधान की उम्मीद है।
संजय कुमार, कनिष्ठ अभियंता समग्र शिक्षा अभियान
















