Rewari News: अवैध शराब तस्करी में ट्रक मालिक काबू, तीन दिन रिमांड पर

रेवाडी: सुनील चौहान। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-352 पर गांव बीकानेर के निकट एक ढाबा के निकट अप्रैल माह में पकडे गए शराब से भरा ट्रक मामले में पुलिस ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुजरात के जिला गांधी नगर के गांव भाट मुरलीधर सोसायटी निवासी धर्मेंद्र शिव नारायण गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक के क्लीनर को उसी समय काबू कर लिया था तथा ट्रक से 431 पेटी शराब व बियर बरामद की थी।
क्या था मामला: 10 अप्रैल की रात सूचना मिली कि हाईवे स्थित ढाबा पर शराब से भरा ट्रक खड़ा हुआ है। ट्रक का चालक व क्लीनर ढाबा पर चाय पीने के लिए रुके है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई तथा ढाबा पर एक ट्रक खड़ा हुआ मिला था। ट्रक में बैठे एक युवक को पुलिस ने काबू कर लिया था। युवक की पहचान राजस्थान के जिला बाडमेर के गांव तेजा की ढाणी निवासी गोगाराम के रूप में हुई थी तथा चालक बीकानेर निवासी प्रकाश मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने ट्रक से 431 पेटी शराब व बियर बरामद की थी। आरोपियों ने फोम की सीट के नीचे शराब की पेटियां छिपा कर रखी हुई थी। थाना पुलिस ने धोखाधड़ी व आबकारी अधिनियम के तहत मामला किया था। पुलिस ने ट्रक मालिक धर्मेंद्र को गिरफतार करके शनिवार को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now

PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।
Back to top button