Rewari news: अमरजैंसी नं पर सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, नाले में गिरे युवक की बचाई जान

रेवाडी: सुनील चौहान। पुलिस की डायल-112 सेवा लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है। शुक्रवार की शाम को पंचकुला से काल मिलने के बाद पुलिस की टीम ने नहरी नाले में गिरे एक व्यक्ति के समय पर बाहर निकाल लिया। समय पर पुलिस की मदद मिलने से व्यक्ति की जान बच गई। गांव रामगढ़ खेड़ी निवासी अजीत सिंह बावल औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में कार्यरत है। शुक्रवार की शाम को नहरी नाले के निकट से गुजरते समय वह पानी में गिर गए तथा बेसुध हो गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर ने डायल-112 पर एक व्यक्ति के नहरी नाले में गिर जाने की सूचना दी। सूचना के बाद जिला रेवाडी मे इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल नंबर-0569 पर तैनात एसआइ सुजान सिंह व सिपाही नरवीर मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद कसौला थाना से हैंडकांस्टेबल धर्मेंद्र भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के जवानों ने नाले में गिरे अजीत सिंह को सही समय पर पानी से बाहर निकाल लिया, जिससे उनकी जान बच गई। तबीयत में सुधार होने पर अजीत ने मदद के लिए धन्यवाद भी किया।