Rewari : शिक्षा विभाग की ओर से रेवाड़ी जिले के 65 स्कूलों को नोटिस थमा दिया गया है। इन स्कूल संचालकों ने यू डाइस पोर्टल पर अपने स्कूल के छात्रों की संख्या, शिक्षकों की संख्या, टॉयलेट खेल मैदान , बाउंड्री वॉल सहित जानकारियां देनी थी। लेकिन बार-बार नोटिस देने के बावजूद इन स्कूलों ने अपनी जानकारियां अपडेट नहीं कराई।

बंद हो सकता पोर्टल: समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों के पोर्टल बंद कर सकता है ।
स्कूलो की संख्या पर एक नजर
जिले में 951 स्कूल है । जिसमें से 64 स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने यु डाइस का फॉर्म नहीं भरा है। रेवाडी खंड में 323, बॉवल में 200, जाटूसाना 154, खोल 145 तथा में 129 स्कूल है। जिनमें सरकारी स्कूलों ने तो यू डाइस फार्म भरे हुए हैं। लेकिन अभी कुछ निजी स्कूलों ने फार्म नहीं भरे हैं।
कुछ स्कूल विभाग को गुमराह करते हुए पोर्टल पर गल्त जानकारी दे रहे हैंं। ऐसे में विभाग ने सख्त आदेश दिया है कि लापरवाही करने वाले स्कूलों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
स्कूल संचालकों को अंतिम नोटिस देकर चेतावनी दी है कि अगर 48 घंटे के दौरान यु डाइस फार्म को अपडेट नही किय तो पोर्टल को सस्पेंड कर दिया जाएगा ।
पोर्टल होगा सस्पेंड
समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय से डीपीएस महेंद्र सिंह ने सभी बीआरसी को यू डाइस का फार्म भरवाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी निजी स्कूलों ने फॉर्म नहीं भरे तो पोर्टल सस्पेंड किया जाएगा ।

















