मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेवाडी शहर को अब मिलेगी जाम से मुक्ति, 31 मार्च से खुलेगा रेवाडी नारनोल आउटर

On: March 27, 2023 6:48 AM
Follow Us:

Rewari-Narnaul Outer Bypass: रेवाड़ी शहरवासियों के लिए बडी खुशी की खबर है। रेवाड़ी – नारनौल आउटर बायपास के बावल रोड तक का हिस्सा 31 मार्च के बाद जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस रोड को फिलहाल ट्रायल के तौर पर खोला जा रहा है ताकि लोड टेस्टिंग हो सके।Political News Haryana: राजघरानों की राजनीति करने वालों की होगी दुकान बंद : डॉ. अशोक तंवर

यहां खोला जाएगा मार्ग
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत तैयार किए जा रहे रेवाड़ी-नारनौल आउटर बाईपास (Rewari-Narnaul Outer Bypass) शहर की लाइफ लाइन बनने जा रहा है। अभी इस आउटर बाईपास को बावल रोड तक खोला जा रहा है।

यह भी पढ़ें  Rewari: सुनहरा आफर, 50 लाख का बीमा, वो भी महज 50 रूपए में

बावल रोड के बाद रेलवे ओवरब्रिज का कार्य पूरा ना होने के कारण अभी भाडावास रोड तक इसे खोलने में समय लगेगा। एनएचएआई (NHAI) ने भाड़ावास रोड़ तक जाने के लिए सर्विस लेन को बना दिया है वाहनों को भाड़ावास रोड तक भी बाईपास के जरिए पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Rewari: ओलावृष्टि ने मचाई तबाई, किसानो की उडी नींद

इतनी लागत से होगा मार्ग तैयार
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने बताया कि 700 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से तैयार किया जा रहा रेवाड़ी-नारनौल आउटर बाइपास (Rewari-Narnaul Outer Bypass) शहर में भारी वाहनों के दबाव को कम करने में सहायक सिद्ध होगा।
IMG 20230324 WA0168
रेलवे ओवरब्रिज बनाने का कार्य शुरू
उन्होंने बताया कि डालियाकी गांव के पास रेल फ्रेट कॉरिडोर कि गुजर रही करीब 10 रेल लाइनों के ऊपर रेलवे ओवरब्रिज बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है रेलवे की तकनीकी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यह काम तेजी से शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें  रामलला व माता वैष्णो देवी के दर्शन करना हुआ आसान, रेलवे चला रहा है 14 आस्था ट्रेने, यहा पढिए पूरा शेडयूल

बावल रोड से आगे रिलायंस डिपो के पास भी आरओबी का काम चल रहा है जिसे जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा।राव ने कहा कि जुलाई 2023 तक रेवाड़ी आउटर बायपास का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now