Rewari Murder Case, Accused Arrested : गोली मारकर युवक की हत्या के आरोपी तीन दिन रिमांड पर

5 आरोपियों को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
रेवाडी: सुनील चौहान। सीआइए ने वर्ष-2020 के गोली मारकर एक युवक की हत्या करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए दो और आरोपियों को प्रोडैक्शन वांरट पर गिरफतार करके 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला रोहतक के गाँव निदाना निवासी कपिल उर्फ कपिल नेहरा व गुरुग्राम जिले के गांव बसई निवासी राजीव उर्फ राजू के रुप मे हुई है। इस मामले मे 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। 05 फरवरी 2020 को दिनेश निवासी जाट भुरथल के लग्न समारोह मे उसके दोस्त अशोक, मोनी उर्फ ललित, दिपक व उसके अन्य साथी हुए थे। उसी दौरान वहाँ पर हरिओम पुत्र गुलाब सिंह निवासी बसई गुरुग्राम व अमित पुत्र ब्रहमपाल निवासी देवीलाल कालोनी सै. 9ए गुरुग्राम व पवन निवासी भुढका व उनके साथ कुछ और साथी गाड़ियों में सवार होकर आए और गाड़ी से उतरने के बाद ललित उर्फ मोनी, दिपक व अशोक पर गोली चलानी शुरु कर दी ओर ललित उर्फ मोनी, दिपक व अशोक को गोली लगने से घायल होने पर वे सभी वहाँ से गाड़ियों मे सवार होकर भाग गए। उसके बाद आस-पास के लोगो ने साधन का प्रबंध करके घायलो को ईलाज के लिए अस्पताल मे दाखिल करवाने के लिए भेज दिया तथा पुलिस को सुचना दी गई। पुलिस को सुचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल अशोक के ब्यान पर हत्या की कोशिश व आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। ईलाज के दौरान ललित उर्फ मोनी की गोली लगने से मौत होने के कारण मुकद्दमे में हत्या की धारा जोड़ी गई तथा मामले मे कार्यवाही करते पुलिस ने मामले मे सलिंप्त 5 आरोपियो को पहले ही गिरफ्तार करके उनके कब्जा से वारदात में इस्तेमाल हुई एक गाड़ी व एक पिस्टल बरामद की थी। वहीं इसी मामले तीन अन्य आरोपियों को अदालत से 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।