मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari Municipal Council: भाजपा में भीतरी घात, फाईनेंंस कमेटी पर विपक्ष का कब्जा

On: March 23, 2023 7:02 AM
Follow Us:

भाजपा का पूर्ण बहुमत के बावजूद के बावजूद नही जीता पाए अपना मैंबर
हरियाणा: रेवाडी नगर परिषद हमेशा ही चर्चा मे रही है। एक बार फिर भाजप के भीतरी घाट का कांग्रेस के पार्षद ने फायदा उठाते हुए फाईंनेंस कमेटी का पद हथिया लिया है। पद पर कब्जा होते ही कांग्रेसियो की ओर जश्न मनाया जा रहा है।

रेवाडी नपा की बुधवार को बजट बैठक आयोजित की गई। विकास कार्यों के एजेंडे के साथ फाइनेंस कमेटी को लेकर चर्चा की गई, लेकिन 31 में से 2 पार्षदों के नाम पर सहमति नहीं बनने पर वोटिंग कराई गई। फाईनेंस कमेटी 5 पार्षद मैदान में थे।Rewari Crime: सुबह उठे तो घर के बाहर लगी मिली कुंडी, जानिए फिर क्या हुआ

यह भी पढ़ें  Haryana: उद्योग मंत्री ने हरियाणा के रेवाड़ी में तीन बहनों की प्रतिमा का किया अनावरण,​ शिक्षा के प्रति जगाया था अलख

जानिए कौन जीता, कौन हारा
कमेटी में शामिल होने के लिए पार्षद मनीष गुप्ता, प्रवीण चौधरी, लोकेश यादव, सरिता व मोनिका यादव ने ताल ठोकी हुई थी। बुधवार को कमेटी में दो पार्षदों को शामिल करने के लिए वोटिंग कराई गई। जिसमें कांग्रेस समर्थित प्रवीण चौधरी को 18 व भाजपा पार्षद मनीष गुप्ता को 15 वोट मिले। इन दोनों को कमेटी में शामिल कर लिया गया है।

पूर्ण बहुमत के बावजूद नहीं नही मिली जीत: भाजपा के पास हाउस में पूरा बहुमत है। चेयरपर्सन भी भाजपा की है, लेकिन उसके बाद भी दो पार्षदों के नाम पर सहमति नहीं बनी। भाजपा की भीतरी घाट का एक बार फिर कांग्रेस को फायदा मिल गया है।
Dharuhera: फाईनेंस कमेटी को लेकर हो सकता है विवाद, इस दिन होगी नपा की बैठक

यह भी पढ़ें  Haryana: रेवाड़ी ने चोरो ने फिर लगाई खेतों में सेंध, हजारों रूपए की केबले चोरी

मीटिंग से मीडिया रखी दूर

बुधवार को हुई मीटिंग से पहले शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा जब नगर परिषद हाउस की मीटिंग में मीडिया कर्मियों को दूर रखा गया हो। लेकिन आज की बैठक में मीडिया कर्मियों को एंट्री नहीं मिली। रेस्ट हाउस के हाल में बंद कमरे के भीतर मीटिंग हुई। काफी जद्दोजहद के बाद मीडिया कर्मियों को सिर्फ एक फोटो खींचने की परमिशन मिली।

क्या है फाईनेस कमेटी का रोल

नगर परिषद की फाइनेंस कमेटी में प्रधान, उप प्रधान, हाउस द्वारा चुने हुए 2 पार्षद के साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सदस्य होंगे। कमेटी के पास 1 करोड़ रुपए तक के कामों की प्रशासनिक स्वीकृति की पावर होगी। इस कमेटी मे शामिल होने पर इन दोनो पार्षदो की चेयरमैन जैसी पावर हो गई है।

यह भी पढ़ें  Tiger News: बहरोड में टाइगर से हुआ महिला का सामना, दहाड सुनकर हुई बहोश

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now