सीट लेकर दस हजार रूपए कर दिए थे, रंगे हाथ दोनो काबू
धारूहेड़ा: रेवाड़ी से गुरूगाम जा रही एक प्राइवेट में सोमवार दोहपर एक युवक को मां बेटी को सीट देना महंगा पड गया। मां बेटी ने व्यक्ति की जेब तराशकर दस हजार रूपए निकाल लिए तथा जौनावास गांव में दोनो ही बस से उतर गईं।
जेब कटने का आभास होते ही व्यक्ति ने बस को रूकवाया तथा नकदी चोरी करने वाली मां बेटी को काबू कर लिया है। दोनो आरोपितो को थाना धारूहेड़ा के हवाले कर दिया है।थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी की लक्ष्मी नगर के रहने वाले राजपाल ने बताया कि वह तथा उसका बेटा एक प्राईवेट बस से गुरूग्राम जा रहे थे।
Rewari: सरपंच व ग्राम सचिव ने मिलकर पंचायत फंड का किया गबन
दोनो ने रेवाडी से एक बस में बेठे थे। कुछ देर बार मां बेटी भी उनके पास आकर खडी हो गई। महिला ने उसके बेटे को सीट देने का कहा। तो उसके बेटे ने सीट छोड दी। एक ही सीट मां बेटी उसके पास बैठ गई।
जौनावास उतर गई दोनो: राजपाल की जेब तरासने के बाद दोनो मां बेटी जोनावास बस स्टेड पर उतर गईं जैसे ही राजपाल ने जेब देखी तो पैसे गायब मिले। राजपाल ने बस रूकवाई तथा तुरंत मां बेटी को पकडा। जब चैक किया तो उनके पास उसके 10 हजार रूप्ए थे। मां बेटी को पुलिस के हवाले कर दिया है।
नपा हाउस मिटिंग: डिफाल्टर ठेकदार होगें ब्लैक लिस्ट, विकास कार्यो नहीं होने पर खूब हुई गहमा गहमी
आरोपित की पहचान रेवाडी के गांव मांडिया की रहने नाम खुशबू पत्नी मनीष व अन्जू पुत्री भीमसिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने चोरी के आरोप मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।