हरियाणा: रेवाडी में हरियाणा पुलिस अहाते मालिको ने मथली लेकर जेब भर रही है। यहीं कारण है यहां पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है हरियाणा के रेवाड़ी शहर में कंप्यूटर मार्केट के व्यापारी शराबियों से परेशान है। शराब माफियो पर दावा करने वाले पुलिस मथली के खेल में सुब कुछ भूल चुकी है।
शिकायत को लेकर कोई सुनवाई नही
व्यापारियों का आरोप है कि शिकायत करने पर मॉडल टाउन थाना प्रभारी ने अटपटा जवाब देते हुए कहा कि इतनी जल्दी कार्रवाई नहीं होती। व्यापारियों ने SP दीपक सहारण से मिले तथा कहा कि कंपयूटर मार्केेट शराबियो का अडडा बनता जा रहा है। पुुलिस कोई कार्रवाई नही करती।Graps: धुआं धुआं हुआ NCR , ग्रेप की उड रही धजि्जयां
मार्केट में चाप और चिकन के नाम से कुछ दुकानें खुली हुई है। इन दुकानों पर शाम ढलते ही शराबियों को जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है। शराबी दुकानों के सामने ही शौच व वोमिटिंग करने से नहीं चूकते।पुलिस को लगातार शिकायतें देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। कई महीनों से पुलिस को शिकायत दे रहे है।
DG का तोहफा: हरियणा पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगी नौकरी, जानिए कैसे
धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी: अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे दुकानों पर ताले लगाकर धरना देंगे। क्योंकि शराबियों के कारण उनका व्यापार चौपट हो रहा है। सुनने वाला कोई नहीं, अब आंदोलन महज एक रास्ता है। व्यापारियों को एसपी दीपक सहारण ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।