हीरो कंपनी में सीएएसआर प्रोजैक्ट में बतौर नर्स कार्यरत है महिला
Rewari: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे में तंत्र मंत्र विद्या (Tantra Mantra Vidya) से लूटपाट की वारदातें नही थम रही है। कस्बे में पिछले दो माह में तीन वारदातें हो चुकी है। एक बार फिर तंत्र गिरोह ने एक महिला कर्मचारी से फोन, सोने की अंगुठी व कानों के कुंडल ले कर फरार हो गया।
थाना धारूहेड़ा पुलिस (Dharuhera Police) को दी शिकायत में बोलनी की रहने वाली ज्योति यादव पत्नी नवीन कुमार ने बताया कि वह हीरो कंपनी में सीएएसआर प्रोजैक्ट में बतौर नर्स कार्यरत है। वह 8 मई को खरखडा फुट ओवरिब्रज के नीचे खडी थी।
एक व्यक्ति ने आकर उससे शिव मन्दिर का पता पूछा। फिर बोलने लगा मै हरिद्वार से हुं मै सात साल का एक बच्चा है उसका ईलाज करने आया हुं। फिर मेरे बारे मे बताने लगा फिर एक लडका और आया उसके भी ऐसे ही बताने लगा फिर एक और आया उसको भी बताया।
फिर कोई तन्त्र मन्त्र करके मेरा फोन और कान के कुण्डल और अंगुठी निकालवा ली। मुझे कुछ दूर जाकर कोई टोटका करने को कहा फिर वहा से मुझे कुछ दूर भेजा दिया। जब वापिस आई तो वे गायब हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।