धारूहेड़ा: यहां के राजकीय महाविद्यालय खरखडा (GC kharkada) में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्राचार्या डा अचर्ना का कालेज पहुचने पर स्वागत किया गया। प्राचार्या ने कहा कि कालेज की गतिविधियो के प्रचार, सूचनाओ की जानकरी, कार्यक्रम की फोटोज, कालेज में होने वाले कार्यक्र्मो को अवगत करवाने के लिए कालेज का फेसबुक पेज बनाया जाएगा। Haryana: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का अंबाला में जनता दरबार आज

उन्होंने कहा कि हर साल कालेज की मैंगजीन छपवाई जाएगी ताकि प्रतिभाओं को निखारने, विद्यार्थियों के आर्टीकल छपाकर एक दूसरे के विचारों का आदान प्रदान हो सके। कालेज में जरूरत के अनुसार अतिरिक्त कक्ष्राए लगाने के लिए क्लास वाईज प्लानर बनाने,फिजीकल काउंसलिंग के कमेटी बनाने पर भी विचार किया गया। Rewari: Dharuhera PHC में जच्चा बच्चा की मौत: पांच माह बाद डाक्टर नर्स व एनएनएम पर मामला दर्ज
24 July से कक्षाए शुरू हो जाएंगी। जिला प्रशासन ने रेवाड़ी से खरखडा कालेज तक सीधी बस चलाने के लिए हरियाणा रोडवेज प्रबंधक से बातचीत की जाएगी।
















