Railway News: कमाई में रेवाड़ी जंक्शन अव्वल, सुविधाओं में फिसड्डी

REWARI RELVE STATION

Railway News:  भारतीय रेल हर साल मोटा मुनाफा कमा रहा है। अगर रेवाडी की बात करें वित्त वर्ष 2023-24 में रेवाड़ी जंक्शन उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन में आय के मामले में शीर्ष 15 में जगह बनाने में कामयाब रहा। वहीं आय के मामले में रेवाड़ी जंक्शन जोन में सातवें स्थान पर रहा।

 

वाशिंग एवं पिट लाइन नहीं: रेवाड़ी जंक्शन की पहचान सिर्फ पैसेंजर ट्रेनों के Railway News जंक्शन के तौर पर रह गई है। कोई भी एक्सप्रेस गाड़ी यहां से बन कर नहीं चलती। वर्षों से यहां पर वाशिंग एवं पिट लाइन की स्थापना को लेकर मांग की जा रही है, लेकिन रेलवे की तरफ से कोई सकारात्मक रुख नहीं दिखाया जा रहा।

हरियाणा राज्य की हो तो उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन में रेवाड़ी जंक्शन (Rewari Station)  प्रथम स्थान पर रहा। रेवाड़ी जंक्शन की Railway News आय यात्री आरक्षण प्रणाली तथा अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली से 58 करोड़ 67 लाख 52 हजार 920 रुपए रही।

उत्तर-पश्चिम रेलवे, जयपुर द्वारा जारी की गई विभिन्न रेलवे जंक्शन के  (Rewari news) आय की सूची में जयपुर जंक्शन प्रथम स्थान पर रहा। वित्त वर्ष 2023-24 में जयपुर जंक्शन की आय यात्री आरक्षण प्रणाली ( पीआरएस) तथा अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली ( यूटीएस) से 776 करोड़, 61 लाख, 40 लाख 934 रुपए रही।

 

रेवाड़ी जंक्शन से कम आय अर्जित करने वाले जंक्शन पर वाशिंग एवं पिट लाइन की  Railway News स्थापना की गई है एवं वहां से अनेक एक्सप्रेस गाड़ियां बनकर चलती हैं। इतना बड़ा जंक्शन होने के बावजूद भी यहां प्रीमियम ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं है जैसे दुरंतो एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, डबल डेकर इत्यादि व ना ही कोई लंबी दूरी की ट्रेन यहां से जाती है।

डूंगरवास निवासी विवेक भाटोटिया द्वारा बताया गया कि साल दर साल रेवाड़ी जंक्शन  (Rewari news)  रेलवे की दृष्टि से अच्छा राजस्व देने वाला जंक्शन है, लेकिन बड़े दुख की बात है, आज भी यहां यात्री सुविधाओं का अभाव है।