Rewari: शोर मचा रहे लोगों को समझाना बुजुर्ग को पडा महंगा

MARPEET

Rewari : गांव जोनावास में एक बुर्जग को पडोस में शोर मचा रहे लोगों को समझाना महंगा पड गया। उन लोगों ने बुजुर्ग की ही धुनाई कर दी।

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में जोनावास के बुजुर्ग दलीप ने बताया कि वह शोर सुनकर बाहर आया। दो तीन युवक झगडा कर रहे थे। युवको को समझाकर वापिस जाने लगा तो नारायणपुर के रहने हरीश, उसके साथी पुनीत व अन्य ती चार लोगो ने उसकी पिटाई कर दी।Rewari

वह बेहोश होकर वही गिर गया। उसके बाद वे वहां से फरार हो गए। उसे परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने बुजुर्ग के बयान पर मारपीट व धमकी देने के आरोप मेंं मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।