मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: मंगलवार से होगी सरसों की MSP पर खरीद, यहां पढें गांवो का रोस्टर

On: April 28, 2024 9:54 AM
Follow Us:
सरसों खरीद में रेवाडी पिछडा, जानिए अब तक पर कितनी सरसों की हुई खरीद

Rewari : हरियाणा के जिला रेवाडी की रेवाडी व बावल अनाज मंडी में सरसो की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद मंगलवार को शुरू होगी। एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए रेवाड़ी व बावल स्थित नई अनाज मंडी के लिए गावों के रोस्टर के हिसाब जारी की जाएगी।

 

उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी बारी अनुसार ही अपनी फसल को मंडियों में बचने के लिए लाएं। रेवाड़ी व बावल स्थित नई अनाज मंडी में निर्धारित शेड्यूल अनुसार मंगलवार 30 अप्रैल से गुरूवार 2 मई तक किसानों की सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि रविवार 28 अप्रैल व सोमवार 29 अप्रैल को मंडियों में खरीद कार्य नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें  Political News: 90 सीटों के लिए 3560 की दावेदारी, BJP जारी कर कर सकती अंतिम सूची, इन सीटो पर हो चुका है फैसला

सुबह 9 से 5 बजे तक होगी खरीद: एसडीएम एवं प्रशासक मार्केट कमेटी रेवाड़ी विकास यादव ने बताया फसल को अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके लाए। जिस दिन उनके गांव का नम्बर हो उसी दिन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक किसी भी समय ला सकता है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन ई-खरीद में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर करवाया हुआ है।

sarso mandi

गेट पास बनाने के लिए आधार जरूरी: केवल वही किसान अपनी सरसों लेकर आएं ताकि किसानों को को अपनी सरसों बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेट पास कटवाने के लिये किसान अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आएं।

यह भी पढ़ें  Rewari Crime: सिलाई सिखने गई युवती धारूहेड़ा से गायब

 

मंगलवार 30 अप्रैल : करावरा मानकपुर, आसियाकी गोरावास, नांगलिया रनमोख, चांनदनास, खेडा आलमपुर, नूरपुर, जैतपुर शेखपुर, जांट, जांटी, राजावास, करनावास, शादीपुर, नैनसुखपुरा (मुण्डावास), गंगायचा जाट, मस्तापुर, टहना दीपालपुर, रोहडाई, बासदूदा, मनेठी, नांगल जमालपुर, पाडला, नन्दरामपुरबांस, मालहेडा, कापडीवास, रोजका, बालियारकलां, बालियारखुर्द, बिहारीपुर, मसानी, खटावली, खलियावास, खोल, मन्दौला, बोहका, श्रीनगर, ढाणी बाढ ठेठर, खुरर्मपुर, इब्राहीमपुर, आसलवास, रानौली, सैदपुर उर्फ जैतपुर, शाहपुर, शेखपुर,भगवानपुर, खेडी डालू सिह, नांगल तेजू, धरचाना, आनन्दपुर, बिशनपुर, खेडामुरार

बुधवार 1 मई : कोलाना, ऊंचा, रसूली, ततारपुर खाालसा, जोनियावास, गुरदास माजरा, कोनसीवास, भठेडा, देहलावास, गुलाबपुरा, नांगल, मूंदी, बांस / बटौडी, खालेटा, कढू, प्राणपुरा उर्फ गोपालपुर, नांगला मायण, मायण, अहरोद, गोबिन्दपुरी, चिताडूंगरा, माजरा मुस्तिल भालखी, भालखी, पाली, गोठडा टप्पा खोरी, रोलियावास, आलियावास, जोनावास, डयोडई, भवाडी, छुरियावास, पांवटी, जैतडावास, कसौला, कसौली, पातुहेडा, झाबुआ, बीड झाबुआ, खिजूरी, टांकडी, दुल्हेडा कलां, दुल्हेडा खुर्द

यह भी पढ़ें  रोड टैक्स भरने के नाम फर्जीवाडा: हाईवे पर बने खोखे संचालक वाहन चालकों को लगा रहे चूना, बावल में मामला दर्ज

गुरूवार 2 मई : बिठवाना, धामलाका, देहलावास, बैरियावास, आलमगिरपुर, जडथल, साल्हावास, आसियाकी टप्पा जडथल, खिजूरी, निखरी, रालियावास, डूंगरवास, पोखरपुर, कुतुबपुरमौला, दोहना, बखापुर, बवाना गुर्जर, मुण्डियाखेडा, लाधूवास गुर्जर, काठूवास, माजरी दूदा, घटाल महनियावस, गढी अलावलपुर, आसका, रेवाडी, नयागांव दौलतपुर, ढालियावास, झांझनवास, पीवरा, खातीवास, , ढाणी सांतो, कुण्डल, खरखडी भीवा, राजगढ, लोधाना, पीथनवास, पनवाड, सुलखा, कमालपुर, बावलके किसानों की सरसों की पैदावार की निर्धारित एमएसपी पर खरीद की जाएगी।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now