रेवाड़ी को मिली 167.23 करोड़ रुपए की मनोहर सौगात, जानिए सबसे ज्यादा कहां होंगे खर्च

CM 11zon

हाइलाइट:
– मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फिरोजपुर झिरका से विडियो कांफ्रेंसिंग से किया रेवाड़ी की 31 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
– जिला स्तरीय समारोह में विधायक कोसली लक्ष्मण यादव व पर्यटन निगम के चेयरमैन डा.अरविंद यादव की रही गरिमामयी उपस्थिति
– डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने की समारोह की अध्यक्षता

रेवाड़ी:हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मंगलवार को आजादी अमृत काल में जिला नूंह के फिरोजपुर झिरका शहर से रेवाड़ी जिला को करीब 167.23 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों की मनोहर सौगात दी। मुख्यमंत्री ने नूंह के फिरोजपुर झिरका से वर्चुअल माध्यम से जुडक़र रेवाड़ी जिला की 31 जनहितकारी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
Rewari: विपुल गार्डन सोसायटी की महिलाएं फिर उतरी सडकों पर, जानिए क्या है मांग
CM 2 11zon

मुख्यमंत्री के राज्य स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समरोह का रेवाड़ी के बाल भवन स्थित ऑडिटोरियम में सीधा प्रसारण दिखाया गया। बाल भवन सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव सहित पर्यटन निगम के चेयरमैन डा.अरविंद यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह की अध्यक्षता डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने की।

 

समारोह में पहुंचने पर एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल अतिथिगण का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। जिलास्तरीय समारोह में क्रमवार विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास जिलावासियों की मौजूदगी में किया गया।

दक्षिणी हरियाणा को मिला मनोहर सरकार में सम्मान : विधायक
कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मंगलवार का दिन रेवाड़ी जिला के लिए मंगलकारी सिद्ध हुआ है। आज जिला को 167 करोड़ रुपए से अधिक विकास परियोजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करकमलों से मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ऊर्जावान नेतृत्व में दक्षिणी हरियाणा को को पूरा मान-सम्मान मिला है। मनोहर सरकार के करीब साढक़ आठ साल के कार्यकाल में दक्षिणी हरियाणा के अंतिम छोर तक पानी पहुंचा है।NATIONAL SPORTS: पेरा ऐथलिट पूजा यादव ने विश्च में फिर लहराया परचम

CM 3 11zon

सरकार की चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों से प्रदेश क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाई भतीजावाद, असमान विकास, भ्रष्टाचार की बेडिय़ों से मुक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे को चरितार्थ किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में ऐसी व्यवस्था कायम की है कि हम सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे ले पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के बढ़ते विकासात्मक कदम में पिछले साढ़े आठ साल के कार्यकाल में रेवाड़ी जिला निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार वचनबद्ध है और इसके लिए सरकार द्वारा अनेक विकास योजनाएं क्रियान्वित करते हुए आमजन को लाभान्वित करने की दिशा में कारगर एवं सराहनीय कदम उठाए हैं। सरकार का जिला रेवाड़ी में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, जल व बिजली आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर पूरा फोकस है।Political News: हरियाणा और पंजाब की बीजपी आमने सामने.. जानिए क्या है विवाद

हरियाणा में घूम रहा विकास का पहिया : डा.अरविंद
समारोह में पर्यटन निगम के चेयरमैन डा.अरविंद यादव ने कहा कि मनोहर राज में प्रदेश के विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। हरियाणा प्रदेश में सडक़ तंत्र मजबूत हुआ, आमजन का आवागमन सरल एवं सुगम हुआ है। हरियाणा सरकार ने अंतिम छोर तक खेत में पानी पहुंचाने का कार्य किया है, जिसका श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है। किसानों को नहरी पानी मिल रहा है।CM 5 11zon

आज प्रत्येक घर में नल से जल आ रहा है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला में जनसेवा को समर्पित होने वाली विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है जिसका लाभ हर आम जनमानस को मिल रहा है। किसी भी क्षेत्र में विकास का द्वार वहां के आधारभूत ढांचागत उत्थान पर निर्भर करता है, ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल आजादी के इस अमृत काल में समान विकास की विचारधारा के साथ प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर आगे बढ़ा रहे हैं जिसका लाभ प्रदेशवासियों को प्रभावी रूप से मिल रहा है।

इन विकास परियोजनाओं की सौगात :
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फिरोजपुर झिरका से वर्चुअल माध्यम से रेवाड़ी जिला की 1 योजना का उद्घाटन एवं 30 परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें रेवाड़ी जिला के बावल के एचएसआईआईडीसी में दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 512.90 लाख रुपए की लागत से बनाए गए 33 केवी के नए सब स्टेशन का उद्घाटन किया। वहीं सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की ओर से 289.18 लाख की लागत से नंगला माइनर का पुनर्वास व पुलों की मरम्मत, 127.18 लाख की लागत से दीवाना माइनर का पुनर्वास व पुलों की मरम्मत, 247.59 लाख की लागत से बास डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पुलों की मरम्मत, 406 लाख की लागत से सूमाखेड़ा डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पक्का ढांचा, 339.23 लाख की लागत से जखाला डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पक्का ढांचा, 132.51 लाख रुपए की लागत से जेएलएन कैनाल पर वीआर पुल का निर्माण, सुर्खुपुर क्षेत्र में 650 लाख रुपए की लागत से निर्जलीकरण योजना, जेएलएन फीडर पंप हाउस की लिफ्टिंग क्षमता में 2650 लाख रुपए की लागत से वृद्धि, 700.20 लाख की लागत से निखरी डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पुल की मरम्मत, 570.36 लाख की लागत से बावल डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व
Rewari: बाइक चोरी करते हुए धारूहेड़ा में रंगें हाथों चोर दबोचा, लिया रिमांड पर
CM 7 11zon पुल की मरम्मत, 416.85 लाख की लागत से कमालपुर डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पुल की मरम्मत, 193.80 लाख की लागत से झाबुआ डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पुल की मरम्मत, 270.67 लाख की लागत से भाड़ावास डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पुल की मरम्मत, 118.94 लाख की लागत से किशनपुर डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पुल की मरम्मत, 429.95 लाख की लागत से जीतपुर डिस्ट्रीब्यूटरी का पुनर्वास व पुल की मरम्मत, मिकाढ़ा की ओर से जलाखा डिस्ट्रीब्यूटरी पर 906 लाख, बुडौली डिस्ट्रीब्यूटरी पर 391 लाख की लागत से, नया गांव डिस्ट्रीब्यूटरी पर 600 लाख की लागत से, पटौदी डिस्ट्रीब्यूटरी पर 968 लाख की लागत, शादीपुर डिस्ट्रीब्यूटरी पर 328 लाख की लागत से सोलर पावर आधारित माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट, विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गांव काकोडिय़ा में 140.86 लाख की लागत से खेड़ावाला तालाब व गांव जयसिंहपुर खेड़ा में 109.74 लाख की लागत से बनी वाला तालाब का विकास, लोकनिर्माण विभाग की ओर से 350.11 लाख रुपए की लागत से भगवती आश्रम अपरोच रोड़ की मरम्मत, 1392.28 लाख की लागत से सुठाना से जलालपुर व खातीवास से खेड़ा मुरार रोड़ का मजबूतीकरण व चौड़ीकरण व अन्य कार्य, 1273.43 लाख की लागत से रेवाड़ी-डहीना-महेंद्रगढ-सतनाली-लौहारू रोड़ का कार्य, 859.15 लाख की लागत से रोड़ का सुधारीकरण, मजबूतीकरण व चौड़ीकरण कार्य करने सहित कोसली में रेवाड़ी-भठिंड़ा रेलवे लाइन पर 1349.61 लाख रुपए की लागत से आरओबी का पुनर्वास कार्य का भी शिलान्यास किया गया।Rewari: NH 48 पर हादसा: बाइक को मारी टक्कर, बुआ की मौत, भतीजा घायल

यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम चौहान, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, नगर परिषद चेयरमैन पूनम यादव, सतीश खोला सहित जिला प्रशासन की ओर से एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह सहित अन्य विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
———-

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan