Rewari: जाटूसाना गोशाला में गोबर गैस प्लांट स्थापित, जा​निए क्या होगा फायदा

MLA Kosli 2 11zon

कोसली के विधायक के दिया गैस प्लांट का उद्घाटन, 20 लाख के चैक किए वितरित
रेवाड़ी: जाटूसाना स्थित शिव मोहन गोशाला में करीब 96 लाख की लागत से बने नवनिर्मित गोबर गैस प्लांट का उद्घाटन कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किया। इस मोके पर कोसली विधानसभा क्षेत्र की 6 गोशालाओं के लिए गऊ सेवा आयोग हरियाणा की ओर से जारी 20 लाख 85 हजार 5 रुपए के ग्रांट के चेक भी वितरित किए।चुनाव से पहले बेरोजगार युवकों को बडा तोहफा, बिना परीक्षा के हरियाणा में 60 हजार युवक होगें भर्ती, यहां जानिए पूरी डिटेल्स

विधायक ने गोबर गैस प्लांट का उद्घाटन करने के उपरांत उसका निरीक्षण भी किया तथा उसकी कार्यप्रणाली की विस्तार पूर्वक जानकारी भी ली। समारोह के दौरान गोसेवा आयोग हरियाणा द्वारा गो सेवा के लिए आवंटित कोसली विधानसभा क्षेत्र की 6 गोशालाओं को आवंटित की गई राशियों के चेक भी प्रबंधकों को सौंपे गए।MLA Kosli 4 11zon

चैक किए विततिर: शिव मोहन गोशाला जाटूसाना को 7 लाख 80 हजार, श्री महर्षि दयानंद गोशाला नांगलिया रणमोख के लिए 3 लाख 81 हजार, श्री शिव कृष्ण गोशाला बालधन खुर्द के लिए 1 लाख 72 हजार 500, यदुवंशी गोशाला डहीना के लिए 1 लाख 44 हजार 750, श्री कृष्ण विकलांग गोशाला डहीना के लिए 1 लाख 5 हजार 750 तथा बाबा मुक्तेश्वरपुरी गोशाला कोसली के लिए 5 लाख 1 हजार 5 रुपए की सेवा राशि के चेक गोशाला प्रबंधकों को वितरित किए।100 की जगह 110 का पेट्रोल-डीजल क्यों भरवाते है लोग, जानिए सच्चाई

विधायक ने कहा कि गो माता सभी के लिए पूजनीय है। प्रदेश सरकार गोसंवर्धन पर विशेष ध्यान दे रही है। गोसंवर्धन के उद्देश्य को देखते हुए सरकार की ओर से गोसेवा आयोग का भी गठन किया गया है। गोबर प्लाट लगाने से गोशाला को अब आय भी बढेगी।MLA Kosli 1 11zon

ये रहे मौजूद: इस मौके पर नांगलिया रणमोख गोशाला संचालक स्वामी जीनानंद नैष्टिक, वाइस चेयरमैन विक्रम यादव, सरपंच बेरली खुर्द किशनलाल, सरपंच मूसेपुर रमेश कुमार, सरपंच ढोकिया ज्ञानीराम, सरपंच हालुहेड़ा जितेंद्र, सरपंच कुहारड़ रणबीर, रविंद्र आशावादी, पूर्व सरपंच यशपाल जखाला, पूर्व सरपंच रामानंद चौकी नंबर दो, कृष्ण महामंत्री व राममेहर महामंत्री, अशोक कुमार, मंडल अध्यक्ष इंद्र राव, दयानंद यादव, पूर्व पार्षद अमित यादव, पूर्व चेयरमैन रमेश यादव, ऊषा आर्य, जयराज महामंत्री, सरपंच परखोतमपुर राजेश कुमार, पूर्व सरपंच रामपुरी खूबराम यादव, सरपंच सूमाखेड़ा रोहताश, पूर्व सरपंच बिक्रम यादव, कमांडेंट अशोक यादव, पूर्व कमांडेंट सुरेंद्र कुमार, एसडीओ हरीश, डॉ. विनोद कुमार यादव समेत बड़ी संख्या में गोसेवक मौजूद