रेवाडी: नाबालिग छात्रा एक थ्री व्हीलर चालक के साथ फरार हो गई। पुलिस ने दोनो को बरामद कर लिया है। पुलिस ने छात्रा के ब्यान पर आरोपित टैंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।जयपुर पुलिस ने डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
बता दे कि जिला रेवाडी की आठवी कक्षा की छात्रा शनिवार को गायब हो गई थी। परिजनो ने तलाश की लेकिन नहीं मिली। पुलिस ने परिजनो की शिकायत पर पडोसी युवक व टैंपो चालक पर शक जताया था।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए ऑपरेशन तेज, सभी बॉर्डर सील
टीम ने दोनो को बरामद कर लिया है। छात्रा का आरोप है चालक उसके खरखडा के पास ले गया तथा वहा पर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने उसके ब्यान पर मामला दर्ज कर थी व्हीलर जब्त कर लिया है ।

















