धारूहेड़ा: स्थानीय सेक्टर छह पुलिस ने भिवाडी मोड पर टाईगर ढाबे पीछे हुआ खेलते हुए सात लोगों को काबू किया है। पुलिस ने उनके पास से 1,03,370/ नकदी व ताश के पत्ते बरामद किए है।प्राचीन शिव मंदिर धारूहेड़ा: महाशिव रात्रि पर सज्जा प्रतियोगिता

ये किए काबू: काबू किए गए आरोपित की पहचान मिलकपुर के रहने वाले ललित, गढी अलावलपुर के रहने वाले सतपाल, महेश्वरी के रहने वाले विकाश, जिला धोलपुर के लखेुपरा के रहने वाले छोटु, सूबे की कालोनी भिवाडी के रहने वाले झुलन, आगरा के ननारा के रहने वाले अंसा, रेवाडी के रहने वाले प्रविंद्र कुमार के रूप में हुई है।हरियाणा के सानीपत में हादसा, महेंद्रगढ़ के तीन कावडियों की मौत, 8 घायल
रकम बरामद: बीच में पडी रकम 78000/- रुपये, ललीत के दाहिने गोडा के नीचे 15000/- रुपये , सतापल के दाहिने गोडा के नीचे 2350/-रुपये , विकाश के दाहिने गोडे के नीचे से 1740/-रुपये छोटु के दाहिने गोडा के नीचे 1220/-रुपये, झुलन के दाहिने गोडा के निचे 760/-रुपये, अंसार के दाहिने गोडा के निचे 2500/-रुपये व प्रवीन्द्र के दाहिने गोडा के निचे 1800/- रुपये मिले। जो रुपयो कि गिनती करने पर कुल 1,03,370/-रुपये हुए। पुलिस ने जुआ अनिधियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

















