हरियाणा: हरियाण के कस्बा बादली के स्कूल फुटबॉल प्रांगण में चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिताओं का सोमवार को समापन हो गया है। मुख्य मुकाबला पानीपत व बादली के अलावा रेवाड़ी व लोवा का देखने को मिला। प्रतियोगिता में रेवाडी व पानीपत की टीम विजेता बनीरेवाड़ी में कोहरे का कहर: पुलिस कर्मी सहित दो की दर्दनाक मौत
वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिताओं में हरियाणा, यूपी, दिल्ली व पंजाब सहित सहित अन्य अनेक बड़े क्लबों के खिलाड़ियों सहित 40 टीमें प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिताओं का आयोजन बादली फुटबॉल समिति और ग्रामीणों के आपसी सहयोग से किया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी की जयंती पर किया नमन
प्रतियोगिता के दौरान बादली फुटबॉल समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष विक्की गुलिया, राम भगत ठेकेदार, अशोक गुलिया सचिव झज्जर फुटबॉल एसोसिएशन, डीपी शमशेर सिंह, सुखबीर नम्बरदार, ठेकेदार तेजपाल गुलिया, प्रदीप प्रधान, कुलदीप दरोगा, पूर्व सरपंच उमेंदर मौजूद रहे।
















