Rewari Crime। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस ने संवेदनशील और अपराध प्रभावित इलाकों में विशेष छापेमारी की। इस अभियान का मकसद नशा तस्करी, अवैध हथियार, शराब और जुआ जैसी गैरकानूनी गतिविधियों को रोकना था। पुलिस ने कई स्थानों से नशीले पदार्थ और जुआ खेलते पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
नशा तस्करों पर पुलिस की पकड़
एसपी कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि थाना सेक्टर-6 पुलिस ने हाऊसिंग बोर्ड के रहने वाले आरोपी मुकेश कुमार को 75 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना खोल पुलिस ने मंदौला निवासी पंकज को 50.50 ग्राम गांजा के साथ दबोचा। वहीं, थाना शहर पुलिस ने मोहल्ला मुक्तिवाड़ा के निवासी वेदप्रकाश को 10.83 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। इस प्रकार नशे की रोकथाम के लिए पुलिस ने प्रभावी कदम उठाए हैं।
प्रतिबंधित दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार
थाना बावल पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के 240 कैप्सूल के साथ गांव नैचाना निवासी संजोग उर्फ संजू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नशे से जुड़ी सभी अवैध गतिविधियों को रोकने का प्रयास किया है।
जुआ अधिनियम के तहत थाना कसौला पुलिस ने जुआ खेलते हुए तीन आरोपियों कृष्ण, जयपाल और दीपक को गिरफ्तार किया। उनके पास से 8500 रुपये बरामद किए गए। वहीं, थाना मॉडल टाउन पुलिस ने सट्टा खाई वाली करते हुए मोहल्ला संघी का बास निवासी राहुल उर्फ गौरव को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 3375 रुपये मिले।
पुलिस का संदेश
पुलिस ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से वह अपराध और नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। लोगों से भी अपील की गई है कि वे ऐसी अवैध गतिविधियों में भाग न लें और पुलिस के साथ सहयोग करें ताकि रेवाड़ी जिला अपराध मुक्त और सुरक्षित बना रहे।

















