रेवाडी: सुनील चौहान। थाना मॉडलटाउन पुलिस ने समर्सीबल मोटर व केबल चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से चोरी की गई समर्सीबल मोटर व केबल बरामद कर ली है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के कतोपुर निवासी राहुल कुमार व सचिन उर्फ धोलिया के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता रिषु यादव निवासी अनाज मंडी रेवाड़ी ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि मैंने अनाजमंडी स्थित अपनी दुकान में पानी का बोर किया हुआ है तथा उसमे समर्सिबल मोटर लगाई हुई है। सोमवार की सांय मैने देखा कि दो लड़के मेरी दुकान के साथ से मोटरसाईकिल पर सवार होकर कट्टे मे जिसमे आधी समर्सिबल मोटर बाहर दिखाई दे रही थी लेकर भाग गए। इसके बाद मैंने दुकान में जाकर देखा तो मेरे बोर की समर्सिबल मोटर व केबल वहाँ नही मिली जिसे मोटरसाईकिल सवार चोरी करके ले गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाकर मामले में संलिप्त एक आरोपी राहुल कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी कतोपुर जिला रेवाड़ी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पुछ्ताछ के दौरान मामले में दूसरे आरोपी सचिन उर्फ धोलिया की संलिप्त्ता पाए जाने पर आज मंगलवार को दूसरे आरोपी सचिन उर्फ धोलिया पुत्र नरेश कुमार निवासी कतोपुर जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्ज़ा से चोरी की गई समर्सीबल की मोटर व केबल बरामद करके वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाईकिल भी कब्जा पुलिस में ली गई है।
शोरूम के सामने से बाइक चोर काबू:
थाना शहर रेवाड़ी पुलिस ने शोरुम के सामने कर्मचारी की खङी मोटरसाईकिल को मास्टर-की की सहायता से खोलकर चोरी करने का प्रयास करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से मास्टर-की कब्जा में ली गई है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला संबल के गाँव अधनपुर निवासी महेश के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि टाटा मोटर्स प्रीमियम मोटोकोर्प इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के शोरूम के एचओडी एचआर एडमिन रघुवीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दी थी कि कंपनी के शोरूम के सामने खड़ी कर्मचारियों की मोटरसाईकिलो में से एक स्पलेंडर मोटरसाईकिल को एक लड़का मास्टर-की की सहायता से खोलकर ले जाने का प्रयास कर रहा था। जिसे कम्पनी के गार्ड ने सतर्कता दिखाते हुए मौके पर ही काबू करके पुलिस को सूचित किया गया। सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपी का नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम महेश पुत्र चंद्रभान निवासी अधनपुर जिला संबल यूपी बतलाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामल दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।