Rewari Crime: विवाहिता ने निगला जहर, दहेज हत्या का मामला दर्ज

SUICIDE 1

Rewari Crime: धारूहेड़ा के राजपुरा आलमगिरपुर में बुधवार रात को विवाहिता ने  जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने मृतका के पिता के ब्यान पर पति, सास व ससुर के खिलाफ मारपीट करने व दहेज हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Rewari Crime

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में राजस्थान के खैरथल के गांव थड़ा के रहने वाले मानसिंह ने बताया कि उसकी बेटी भावना की शादी 19 नवंबर 2019 को राजपुरा आलमगिरपुर के रहने वाले प्रदीप के साथ की थी। मानसिंह ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग आये दिन उसके साथ मारपीट करते थे।Rewari Crime

दस दिन पहले उसके साथ मारपीट की तो वह यहां पर आया था। इन्होंने 10 लाख रूपए लाने की मांग की। उसने कह दिया था उसके पास इतने पैसे नही है। 28 ​जुलाई को फिर से मारपीट की तो उसकी बेटी से उसे बुलाया। उसने कहा कि दो दिन दिन में पैसे पहुंचा दूंगा।Rewari Crime

वह गांव में पैसे जुटाने में लगा हुआ था कि बुधवार रात को रतन सिंह का फोन आया कि उसकी बेटी ने जहर खा लिया है। जब वह गांव पहुंचा तो वहां पर पुलिस भी आ गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

 

पुलिस ने गुरूवार को पति प्रदीप, ससुर रतन सिंह व सास विद्या के खिलाफ मारपीट करने व दहेज हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।