Rewari news: धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे में एक बड़ा मामला सामने आया है। सेक्टर छह गुरुवार Rewari crime शाम को एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई। सेक्टर छह पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिस युवक के साथ नाबालिग गई है उस युवक ने लडकी के पिता के पास फोन करके कहां है आपकी बेटी वापस आना चाहती है इसे ले जाओ।Rewari crime
बता दें कि यूपी के फिरोजाबाद जिले के गांव नगला थाना स्कीम पुर के रहने वाला (Rewari News) दिनेश कुमार औद्योगिक कस्बे में एक कंपनी में कार्यरत है। उसकी बेटी गांव की पढती थी। दो माह पहले वह धारूहेड़ा आई थी। परिजनों ने बताया कि 11 दिसंबर को शाम करीब चार बजे उसकी बेटी अचानक गायब हो गई। उसे पता चला कि उसे बिहार के औरंगाबाद के रहने वाला आशीष पांडेय बहला फुसलाकर ले गया है।Rewari crime
शुक्रवार सुबह दिनेश के पास आशीष का फोन आया है उसकी बेटी वापस आना चाहती है। थाना प्रभारी सचिन कुंडू ने बताया कि आशीष की लोकेशन ट्रेसिंग की गइ है। उसे पकड़ने के लिए टीम रवाना हो गई है। फिलहाल गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

















