Best24News, Rewari: जिले में यूपी व बिहार से धडल्ले से बदमाशों के पास अवैध हथियार पहुंच रहे हैं। एक माह के दौरान 13 मुकदमें दर्ज करते हुए 18 बदमाशों से 14 अवैध हथियार के साथ काबू किए है। सबसे अहम बात तो यह है प्रतिबंध के बाजवूद व रोजाना हो रही छापेमारी के बावजूद जिले में अवैध हथियारो का आंकडा बढता ही जा रहा है।
Cyber Crime Rewari: : 120 दिन में 37 लोग हुए ठगी के शिकार
अवैध हथियार तस्करी की जड़ें काफी गहरी हो चुकी हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद तस्कर बदमाशों तक हथियार पहुंचाने में सफल हो रहे हैं। अप्रैल माह में अवैध हथियार रखने और सप्लाई करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। इससे पहले जनवरी माह में भी पुलिस ने अभियान चला कर बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए थे।
दुकान से सेंघ: तीन क्विटल कापर व इन्वर्टर चोरी
डीएसपी एवं अभियान के नोडल अधिकारी अमित भाटिया ने बताया कि एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने व बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। एक माह में जिला के विभिन्न थानों में 13 मुकदमें दर्ज कर 18 आरोपितों को काबू कर 14 हथियार बरामद किए है।
फैक्ट्री उगल रही जहर, देश का सबसे प्रद्रूशित शहर बना धारूहेडा
आरोपितों से पुलिस ने 14 अवैध हथियार व 20 कारतूस बरामद किए है। बरामद हुए हथियारों में आठ देसी कट्टा व आठ देसी पिस्तौल शामिल है। जनवरी में पुलिस ने इसी तरह 15 दिन का अभियान चलाया था, जिसमें 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर आठ देसी कट्टे, आठ देसी पिस्तौल, एक बटनदार चाकू व 55 कारतूस बरामद किए थे।
Murder in Haryana: खेत में सो रहे किसान की निर्ममता से लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
यूपी व बिहार से आए रहे हथियार: पुलिस अवैध हथियार उपलब्ध कराने वालों तक भी पहुंचने का प्रयास कर रही है। अप्रैल माह में पुलिस ने उन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अवैध हथियार उपलब्ध कराने में मदद की थी।
युवाओ के लिए सुनहरा मोका: पीजीआई ने निकाली भर्ती
अभी तक की जांच में सामने आया है कि उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ व मथुरा से यहां तक अवैध हथियार पहुंच रहे हैं। इन जिलों से हथियार सप्लाई करने वाले आरोपितों की भी पुलिस ने पहचान की है। उत्तर प्रदेश में जिन जगहों पर अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं, वहां तक पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही है।