Rewari Crime: सात साल बाद उद्घोषित अपराधी अलवर से काबू

धारूहेडा: सुनील चौहान। उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अलग अलग मामलो में एक उद्घोषित अपराधी को सात साल बाद काबू किया है। गिरफ्तार किए गए उद्घोषित अपराधी की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के गाँव बंदापुर निवासी अलीशेर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार एएसआई राजबीर सिंह के ने बताया कि उक्त उद्घोषित अपराधी 2014 के थाना धारूहेड़ा में दर्ज दुर्घटना के मामले में सुनवाई के दौरान माननीय अदालत मे गैर हाजिर हुआ था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उद्घोषित अपराधी अलीशेर पुत्र माजिद निवासी बंदापुर जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया।