कटटे में थी 53 पव्वे व तीन बोतल
बावल: सुनील चौहान। जिले में शराब तस्करी रूक नहीं रही है। बार बार दबीश देने के बाजवूद शराब तस्करी का धंधा तेजी से फल फूल रहा हैं स्थानीय कसौला पुलिस ने मुख्बीर की सूचना पर अवैध शराब लेकर आ रहे एक युवक पर रेड मारी तो आरोपित युवक शराब से भरे कटटे को पटकर फरार हो गयां कटटे में 53 पव्वे व तीन बोतल थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कसौला पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी एक युवक औद्योगिक क्षेत्र मे अवैध शराब बेचने का काम करता है तथा वह रविवार को सुबह शराब लेकर आएगा। पुलिस ने शराब का कटटा लेकर आ रहे एक युवक का पैदल पीछा तो आरोपित युवक शराब से भरे कटटे को झाडियों में फैंककर फरार हो गया। टीम ने जब कटटे को खोलकर चैक किया तो उसमें 53 पव्वे व तीन बोतल शराब मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।