रेवाडी: जिले मे यूपी व बिहार से धडल्ले से अवैध हरियाणा पहुंच रहे है। एक बार फिर पुलिस ने अवैध देशी कट्टा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान जैनाबाद निवासी हर्ष व नवीन के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया कि गुप्त सूत्रों से सुचना मिली की हर्ष पुत्र रामौतार वासी जैनाबाद डहीना थाना खोल जिला रेवाडी व एक उसका साथी नेहरू पार्क रेवाडी के सामने घुम रहे है। उनके पास अवैध हथियार है। यदि तुरंत कार्रवाई की जाये तो उन्हें पकड़ा जा सकता है। पुलिस सुचना पर तुरंत नेहरु पार्क गई, जहां सुचना के अनुसार दो लड़के पार्क के पास खड़े थे। पुलिस ने उनसे पूछताछ करके उनकी तलाशी ली तो हर्ष नाम के लड़के की जेब से एक देशी कट्टा तथा नवीन की जेब से एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियों हर्ष व नवीन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आज आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी व अवैध हथियार कहां से लेकर आये तथा किस उद्देश्य से लेकर आए, इसकी भी जानकारी जुटाई जाएगी।