रेवाडी: दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर स्थित एक फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में काम करने के दौरान अचानक चलाई मशीन से वहां पर काम करने वाले श्रमिक की दो उंगली कट गई। स्वस्थ होने के बाद जब कर्मचारी कंपनी में काम पर लौटा तो प्रबंधन ने उसे डयूटी पर लेने से मना कर दिया।
पुलिस को दी शिकायत में जिला अलवर के गांव लाडपुर निवासी शमशेर सिंह ने बताया कि वह एक फूड प्रोडक्ट बनाने वाल कंपनी में कार्यरत है। 2 दिसंबर की शाम को वह मशीन पर काम कर रहा था और दूसरा कर्मचारी बतौर ऑपरेटर मशीन पर तैनात था। आरोप है कि जब शमशेर काम कर रहा था तब मशीन बंद लेकिन दूसरे कर्मी ने मशीन चला दी। इसकी वजह से उसकी दो उंगली कट गई। इसके बाद स्टाफ ने उसे अस्पताल में दाखिल करा दिया था।
कर्मचारी का आरोप है कि इसके बाद प्रबंधन ने उसे काम पर रखने के साथ सहायता का भी आश्वासन दिया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अधिकारियों ने प्रबंधन से विचार के बाद शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन प्रबंधन न तो सहायता दी और उसे काम पर भी रखने से मना कर दिया। शिकायत मिलने पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मशीन चलाने वाले कर्मी के साथ प्रबंधन पर भी केस दर्ज कर लिया है।